राज महाजन लेकर आये हैं एक नया म्युज़िक वीडियो जिसमे होगा भरपूर रोमांस, गायक डायमंड की आवाज़ में

दिलवालों की दिल्ली में फ़िल्माया गाया मोक्ष म्यूजिक का 'भीगा बदन तेरा देखकर'      


भीगा बड़ा तेरा देखके गाने में लिया गया एक दृश्य 
प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी मोक्ष म्यूजिक का बहुप्रतीक्षित गाना “भीगा बदन तेरा देख के”, दो दिलों या यूँ कह लीजिये दो सुलगते जिस्मों के दरमियाँ होने वाले एहसास को बखूबी दर्शाता है, जिसे मदहोश करने वाली आवाज़ के मालिक डायमंड ने बेहद दिलकश अंदाज़ में गाकर और भी इंटेंस बना दिया। ‘इंटेंस लव’ को अपने में कैद किये इस गाने की खासियत यही  है, इसमें प्यार के करीबी एहसास तो हैं लेकिन अश्लीलता या अभद्रता नहीं। बहुत जल्द ये दिलकश गाना होगा आपके सामने। दिल-ई-ख्वाहिश को बखूबी बयाँ करता संगीतकार राज महाजन की यह पेशकश खासतौर से युवाओं को टारगेट करती है. चंद्रशेखर पी कन्हेरे द्वारा लिखे गए इस गाने को हाल ही में दिल्ली की कई खूबसूरत लोकेशन पर फ़िल्माया गाया है. इसके फिल्मांकन की बागडोर संभालने वाले कमल (विडियो निर्देशक) कहते हैं, “मुझे बहुत अच्छा लगा इस गाने पर काम करके। 

दोनों ही कलाकारों ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. उम्मीद है आपको यह गाना पसंद आएगा। इसमें काम करने वाले कलाकारों ने भी शूट के दौरान हुए अपने एक्स्पीरिंस के बारे में बताया। बतौर हुज़ैफ़ा, “मुझे बहुत मज़ा आया, मोक्ष म्यूजिक के साथ काम करके। राज सर ने जो कहा वो करके दिखाया। Thank You Raj Sir. 

रिहर्सल के दौरान मॉडल हुजैफा और काजल। दोनों मॉडल्स राज महाजन 
द्वारा एक फैशन शो में से चुने गए.
काजल रावत (अभिनेत्री) कहती हैं, “जरुरी नहीं हर इंटेंस गाने में बदन दिखाया जाए या फिर उसकी नुमाइश की जाए. लेकिन गाने की ज़रूरत को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। दिल के ज़ज्बात बयाँ करने के लिए एहसास ही काफी हैं. इस गाने के बारे में कहना चाहूंगी डायमंड ने बहुत अच्छा गाया है. दिल लगाकर गाना क्या होता है इस गाने को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है. थैंक्यू राज सर, आपने हमें मौका दिया।” 

एक कपल के अन्तरंग प्यार को दर्शाते इस गाने पर ऑडियंस पहले ही अपना प्यार लुटा चुकी है. इसके विडियो से भी कुछ इसी तरह की उम्मीद लगायी जा रही है. मोक्ष म्यूजिक हमेशा से ही बेहतरीन और उम्दा काम करने के लिए जानी जाती है. इसके सभी कलाकार एक से बढ़कर एक हैं. गौरतलब हो कि, ‘भीगा बदन’ के कलाकारों (हुज़ैफ़ा गौर और काजल रावत) से मोक्ष म्यूजिक के एम.डी. और प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन एक फैशन शो में इनकी परफॉरमेंस देखकर इतने प्रभावित हुए कि पुरस्कारस्वरुप मोक्ष म्यूजिक के साथ करने का मौका दिया। क्यूंकि, राज टैलेंट और लगन को सलाम करते हैं. उसे पहचान कर आगे बढ़ने के लिए एक मंच देते हैं. जिससे कि कलाकारों के लिए आगे के रास्ते खुल जाए. 

टैलेंट की क़द्र करने वाले मोक्ष म्युज़िक कंपनी के
मैनेजिंग डायरेक्टर और संगीतकार राज महाजन 
राज के मुताबिक, “मैं हमेशा ऐसे कलाकारों की तलाश में रहता हूँ जो सही मायनों में आगे बढ़ना चाहते हैं. जिनमें कुछ करने की भूख है. कामयाबी के आसमां पर अपना नाम चाहते हैं. बुलंदियों पर पहुंचकर नाम, दाम कमाना चाहते हैं. उनके लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूँ.” टैलेंट को परख कर उसे निखारने वाले कम ही मिलते हैं, इसलिए जितना हो सके अपने USP फैक्टर को जाने और उसे निखारें। राज खुद भी एक अच्छे कलाकार हैं. अभी हाल ही में, राज द्वारा लिखित कविता 'कल शिवरात्रि थी' सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुयी थी. मोक्ष म्युज़िक से आने वाले अगले गाने गाने अक्कर -बक्कर (पार्टी सांग), सांवरिया आदि. 








इस गाने का ऑडियो पहले से रिलीज़ हो चूका है, अपने मोबाइल पर download करने के लिए नीचे लिखे तरीके को अपनाए :




itunes पर download करने के लिए :
https://itunes.apple.com/in/album/bheega-badan-tera-dekh-ke/id1059471967

Saavn पर सुनने के लिए :
http://www.saavn.com/p/song/hindi/Bheega-Badan-Tera-Dekh-Ke/Bheega-Badan-Tera-Dekh-Ke/HQQuaCJKeHA

Gaana पर सुनने के लिए :
http://gaana.com/song/bheega-badan-tera-dekh-ke

SoundCloud पर download करने के लिए :
https://soundcloud.com/musicmanoranjan/bheega-badan-tera-dekh-ke?in=musicmanoranjan/sets/bheega-badan-tera-dekh-ke

Hungama पर download करने के लिए :
http://www.hungama.com/music/song-bheega-badan-tera-dekh-ke/16765532

Gaana24.com पर सुनने के लिए :
http://gaana24.com/Hindi/Album/Bheega-Badan-Tera-Dekh-Ke

7digital पर download करने के लिए :
https://www.7digital.com/artist/diamond/release/bheega-badan-tera-dekh-ke/?src=live-search





भीगा बदन के शूटिंग से और फोटो देखने के लिए नीचे देखें :













राज महाजन को मिला एक और सम्मान, हीरों को तराशते-तराशते बने खुद “हीरा”. जादूगर तुलसी को दिया अपने हाथों से सम्मान.

जो होता है टैलेंट का कद्रदान, उसे ही मिलता है सम्मान

अपनी उपलब्धियों के लिए आयोजकों द्वारा सम्मानित होते राज महाजन 
उपरोक्त कथन को सार्थक किया है, राज महाजन ने. ये नाम किसी पहचान या परिचय का मोहताज़ नहीं. कुछ काम और नाम अपने आप ही बोलते हैं. एक कलाकार ही दुसरे कलाकार को समझ सकता है, उसकी कला की इज्ज़त कर, उसे तराशकर निखारकर चमकाता है. ऐसे शख्स को कहते हैं जौहरी. राज महाजन एक ऐसे हैं जौहरी का नाम है. जो उन लोगों के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलता है, जो कुछ कर गुजरने को लालायित रहते हैं. जो ख़ुद को तरक्की के मुक़ाम पर देखना चाहते हैं. जिनका सपना समूचे आकाश को अपना बनाने का होता है.

x
राज ने ऐसे कई कलाकारों को उनकी मंजिल की तरफ़ अग्रसर किया है. सौरभ टंडन, मेघा, लव सोइन, अनुज सक्सेना, मोहित नामदेव, साजिद खान, हितेश खन्ना, विपिन चौधरी, करिश्मा भदौरिया जैसे ये कई एक्टर हैं जो कभी आँखों में कैमरे के आगे आने का सपना लिए फिरते थे. आज वो कह सकते हैं कि हम भी कलाकार हैं.  इतना ही नहीं इसके साथ-साथ मिस चेतना, डायमंड, बॉब राय्म्स, विशाल घाघट, प्रवेश सिसोदिया, के.डी.ड्यूड, अरुण उपाध्याय, अनुज सक्सेना जैसे कई नए टैलेंट को ढूंढकर उन्हें इस काबिल बनाया, जिससे आज वह इस दुनिया के सामने चमक सकें. कलाकार को खोजने से लेकर उसे सिखाने-बनाने तक का सारा दारोमदार अपने ऊपर लिए राज महाजन न जाने कितने ही लोगों के godfather के रूप में सहारा बन चुके हैं. खुद से पहले किसी और को आगे रखना राज महाजन के स्वाभाव में है.

आयोजकों से  भेंट करते हुए राज महाजन 
उनके इस ज़ज्बे को हाल ही में सम्मानित किया गया. जी-गोट मीडिया अचीवमेंट ने उनके अब तक के योगदान को देखते हुए उन्हें इस अवार्ड से नवाज़ा. ग्लोबल नेचर फिल्म फेस्टिवल की तरफ से हंसराज सभागार में हुए इस अवार्ड फंक्शन में कई सम्मानित व्यक्तियों की मौजूदगी में राज महाजन को जी-गोट मीडिया अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड उन्हें ज़ी-गोट के चेयरमैन अख्तर खान द्वारा दिया गया. इतनी कम उम्र और दृढ संकल्प के बल पर आज राज इस मुकाम पर है जहाँ सभी पहुँचने का अरमां रखते हैं.


साथ ही, प्रसिद्ध जादूगर तुलसी जोकि टीवी पर भी अपना जौहर दिखाते रहते हैं, को राज महाजन ने अपने हाथों से संस्था की तरफ से अवार्ड दिया और शुभकामनायें दी. इसके अलावा इस समारोह में एंकर संतोष टंडन, 7 आतंकवादियों को मारकर 200 लोगों को सुरक्षित बचाने वाले मलकीत सिंह, कर्नल मल्होत्रा, शायर नावेद, विकास कौशिक और फिल्म निर्माता तरुण माथुर को भी सम्मानित किया गया.


जादूगर तुलसी को अवार्ड देते हुए राज महाजन 
 क़दम-दर-क़दम उपलब्धियों को हासिल करने वाले राज इस मौके पर मीडिया से अपनी ख़ुशी इस तरह ज़ाहिर करते हुए नज़र आये. बकौल राज, “आज मैं खुश हूँ इसलिए नहीं कि मुझे यह अवार्ड दिया गया. बल्कि इसलिए कि, कोई है जो कलाकरों की कला को सम्मान देता है. एक वक्त था जब लोगों का संघर्ष अंतहीन होता था लेकिन कामयाबी की कोई उम्मीद नहीं होती थी. लेकिन आज लगता है संघर्ष सही क्षेत्र में हो रहा है. टैलेंट को सही प्लेटफार्म मिल रहा है कलाकारों का टैलेंट अब बर्बाद नहीं हो रहा है. मैं यह देखकर बहुत खुश हूँ.”



“इतनी कामयाबी और शोहरत के बाद भी राज के क़दम ज़मीन पर हैं. यह निशानी है बेमिसाल शख्सियत की”. अच्छा लगता है ऐसा देखकर की आज राज जी जैसे लोग भी हैं, जो लोगों के लिए इतना कुछ कर रहे हैं. जहाँ सभी एक दुसरे की टांग पकड़कर धकेलने में लगे रहते हैं. वहीँ राज जी जैसे लोगों का होना कुछ राहत देता है ! और हमें ऐसे लोगों को सम्मानित करके ख़ुशी मिलती है ! ऐसा कहना था, ज़ी–गोट के चेयरमैन अख्तरखान का !

मीडिया से मुखातिब होते राज महाजन 
राज महाजन और मोक्ष म्यूजिक मिलकर एक ऐसा संगीतमय समाज बनाना चाहते हैं जहाँ सिर्फ कलाकारों की पूजा की जाएगी, जहाँ उनकी मेहनत को एक सही दिशा दी जाएगी और कलाकार कोई भी हो सकता है ! कला की कोई उम्र नहीं होती ! इसी सन्दर्भ में गौर करते हैं, मोक्ष म्यूजिक के प्रसिद्ध गाने 'Yaara Ve' का कवर गाकर डॉ. हरी ओम सिंह (जो कि एक आई.ए.एस अधिकारी) ने काफी प्रसिद्धि पायी है. एक प्रशासनिक अधिकारी का संगीत के प्रति इस तरह का लगाव सराहनीय है. अब इनका कवर सांग "Socha Na Tha Zindagi" बहुत जल्द मार्किट में आने वाला है. उम्मीद की जा रही है, जितना प्यार 'यारा वे' को मिला उससे कई गुना इसे मिलेगा. 'सोचा न था ज़िन्दगी' ओरिजनली मोक्ष म्यूजिक के स्टार सिंगर डायमंड ने गाया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

राज महाजन को उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत शुभकामनाये. आज राज के इस प्रतिबिम्ब को देखकर ये कहावत जीवंत प्रतीत होती है "जिस पेड़ पर जितने अधिक फल होंगे वो उतना ही झुकाव लिए होता है".

नीचे देख सकते इसी प्रोग्राम की कुछ और झलकियाँ :